BINDU Society, 21 दून विहार, जाखन ने, जनवरी, 2024 से दीपनगर क्षेत्र, निकट रिस्पना, देहरादून में गांधी पीस सेंटर – नई दिल्ली और स्थानीय संस्था “अस्तित्व” के संयुक्त सहयोग से कौशल विकास केन्द्र शुरू किया है ।
इस केंद्र में अभी केवल सिलाई और इससे जुड़े आधुनिक क्राफ्ट सिखाने की व्यवस्था की गई हैl गरीब व कामगार परिवारों से ही अधिकांश लड़कियां व महिलायें प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रही रही है |
“कौशल विकास केंद्र” को और अधिक बेहतर बनाने के लिए जरूरी “सिलाई मशीनों आदि सामानों की व्यवस्था जन सहयोग से की जा रही है | अभी तक….
- केंद्र की सबसे पहली सिलाई मशीन के लिए नई दिल्ली से Development consultant अर्चना शर्मा जी ने रुपये 5000/- नकद का सहयोग किया है|
- अध्यक्ष उत्तराखंड आचार्य के डॉ विजय शंकर शुक्ला जी ने सेंटर के लिए तीन सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई| जिसे की थोड़ी सी मरमत्त के बाद केंद्र मे प्रशिक्षुयों द्वारा काम मे लाया जा रहा है |
- इसी क्रम में सचिव, आर्य समाज आश्रम देहरादून के श्री पी. पी. शर्मा, (सेवा-निवृत्त इंजीनियर) जी ने रुपए 6000/- की सहयोग राशि दी| जिससे केंद्र मे आई सिलाई मशीनों के मरम्मत के साथ ही मशीन चलाने के समय बैठने वाले दो स्टूल की व्यवस्था भी की जा सकी है |
इसके साथ ही “कौशल विकास केंद्र” को वास्तविक रूप में दैनिक देखभाल – लगातार निगरानी व सुरक्षा आदि के व्यवस्था के लिए स्वेच्क्षा से संरक्षण देने के लिए “आस्तित्व” देहरादून व उसकी टीम का बहुत बहुत आभार है |
गांधी पीस सेंटर – नई दिल्ली व बिन्दु संस्था आप सभी को आर्थिक सहयोग व समय समय पर दिए जाने वाला परामर्श के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देती है |